बूंगी देवी माता, हल्दूखाल, उत्तराखंड हल्दूखाल की शान कहा जाने वाला मंदिर " बूंगी देवी " जो कि पहाड़ की चोटी पर स्थित है। यह मंदिर गढ़वाल के धार्मिक स्थलों में से एक है, इसे आस्था और शांति का प्रतीक भी कहा जा सकता है। यहां के लोगों का मानना है कि बूंगी देवी माता हमेशा अपनी कृपा दृष्टि और आशीर्वाद सभी पर बनाए रखती है। हल्दूखाल से 2km पैदल चलकर ही इस मंदिर तक पहुंचा जा सकता है। कोटद्वार से 86km और यदि आप रामनगर के रास्ते यात्रा करना चाहते है तो यहाँ से यह मंदिर 76km की दूरी पर स्थित है। माना जाता है कि आठवीं शताब्दी में कुछ ग्रामीणों ने यहां बूंगी देवी की मूल मूर्ति स्थापित की थी, किन्तु कई वर्ष पहले उस स्थापित मूर्ति के स्थान पर नई मूर्ति स्थापित कर दी गई है। इसके पश्चात् भी लोगों की आस्था और श्रद्धा में कोई बदलाव नहीं आया है। मंदिर में अंदर जाने से पहले जूते तथा किसी भी प्रकार के चमड़े अथवा लैदर की वस्तुऐ मंदिर के बाहर ही उतारने पड़ती है। यहां के लोगों का मानना है कि नवरात्रों में माता रानी, एक बुढिया के रूप में आकर दर्शन देती है और माता की सवारी कहा जाने वाला ' शेर
Witness the most auspicious and beautiful places in Uttarakhand. Read about the most mesmerizing spots in the valley of the huge and beautiful mountains. !!Hamara ghar Hamara Uttarakhand!!