*वर्ष 2020 जो की कोरोना वर्ष बन गया है इस वर्ष सभी जगह अप्रैल माह में संपूर्ण लॉकडाउन किया गया था | अथवा इस वक्त भी सावधानी बरतते हुए कई जगह लॉकडाउन अभी भी लगा हुआ है | क्योंकि कोरोना से सावधानी सबसे अहम है । यही अगर बात करे केदारनाथ की ------- केदारनाथ जो की पंच केदारो में से एक है, वह उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में है । यह चार धाम एवं पंच केदारो में से एक है पंच केदार में केदारनाथ, रुद्रनाथ, कल्पेश्वर, मध्य ईश्वर एवं तुंगनाथ आते हैं | केदारनाथ यात्रा 29 अप्रैल 2020 सुबह 6:10 पर सभी विधि विधान के साथ खोल दी गई थी , परंतु यात्रियों के लिए 14 मई 2020 को केदारनाथ के कपाट खोले गए ...
Witness the most auspicious and beautiful places in Uttarakhand. Read about the most mesmerizing spots in the valley of the huge and beautiful mountains. !!Hamara ghar Hamara Uttarakhand!!