Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

केदारनाथ - जहाँ हवा स्वर्ग से आती है | उत्तराखण्ड

*वर्ष 2020 जो की कोरोना वर्ष बन गया है इस वर्ष सभी जगह   अप्रैल   माह   में   संपूर्ण लॉकडाउन   किया गया था  | अथवा इस वक्त भी सावधानी बरतते हुए कई जगह लॉकडाउन अभी भी लगा हुआ है  |  क्योंकि कोरोना से सावधानी सबसे अहम है   । यही  अगर बात करे   केदारनाथ की -------    केदारनाथ जो की पंच  केदारो   में से एक है,   वह  उत्तराखंड   राज्य   के   रुद्रप्रयाग   जिले   में   है  ।   यह   चार   धाम   एवं   पंच   केदारो  में   से   एक   है   पंच   केदार   में   केदारनाथ,   रुद्रनाथ,   कल्पेश्वर,   मध्य   ईश्वर   एवं   तुंगनाथ   आते   हैं  |  केदारनाथ यात्रा 29 अप्रैल  2020  सुबह 6:10 पर सभी विधि विधान के साथ खोल दी गई थी  , परंतु यात्रियों के लिए 14 मई 2020 को केदारनाथ के कपाट खोले गए यह कपाट 16  नवंबर 2020 तक खोले गए हैं  । हिंदू धर्म के अनुसार शिव भगवान ने प्रकृति के कल्याण हेतु भारतवर्ष में 12 जगहों पर ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रकट हुए उन 12 जगह स्थित शिवलिंग को ज्योतिर्लिंग के रूप में पूजा जाता है,